हेमकुंड साहिब के आस्था पथ का निरीक्षण कर लौटा भारतीय सेना दल

जोशीमठ: हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग के आस्था पथ का निरीक्षण कर रविवार को भारतीय सेना व गुरुद्वारा प्रबंधन की टीम लौट आई है। जिसके बाद अब यहां आस्था पथ के घांघरिया से हेमकुंड साहिब तक के सुधारीकरण का कार्य आगामी 20 अप्रैल से शुरु किया जाएगा।
गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि धाम के कपाट इस वर्ष 20 मई को ग्रीष्मकाल के लिये खोले जाएंगे। ऐसे में यात्रा तैयारियों को लेकर प्रशासन के साथ ही गुरुद्वारा ट्रस्ट की ओर से तैयारियां शुरु कर दी गई है। कहा कि भारतीय सेना का दल ने हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग और यहां जमी बर्फ का जायजा लेकर लौट चुका है। दल की ओर से 20 अप्रैल से बर्फ कटान व हेमकुंड साहिब धाम तक मार्ग बनाने का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा तथा मौसम की परिस्थितियों के बावजूद यात्रा में किसी तरह का व्यवधान नहीं आनें दिया जाएगा । यात्रा मार्ग को सुगम बनाने के लिए सेना की 418 इंडिपेंडेंट इंजीनियर कार्प के ब्रिगेड कमांडर ब्रिगेडियर अमन आनंद और ऑफिसर कमांडर कर्नल सुनील यादव की देखरेख में कैप्टन मानिक शर्मा , सूबेदार मेजर नेकचंद एवं हवलदार हरसेवक सिंह के दल ने हेमकुंड धाम के यात्रा मार्ग और इस पूरे इलाके में जमीं वर्फ का जायजा लिया ।
सेना के दल ने बताया कि हेमकुंड साहिब से पहले अटलाकोटी ग्लेशियर है । जहां पर 10 फुट के करीब बर्फ जमीं है तथा पावन धाम श्री हेमकुंड साहिब में भी 8 से 12 फीट तक बर्फ जमी है । इसके साथ ही पवित्र सरोवर भी पूरी तरह से बर्फ से ढका है । सेना के अधिकारियों नें बताया की मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए 20 अप्रैल से वर्फ कटान व मार्ग बनानें का काम शुरू कर दिया जाएगा । गोविंदघाट गुरुद्वारा के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह नें भी घांघरिया जाकर ट्रस्ट के गुरुद्वारे का निरीक्षण किया । उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल से ट्रस्ट के सेवादार एवं अन्य कारीगर यात्रा की तैयारियों हेतु घांघरिया गुरुद्वारे के लिए प्रस्थान करेंगे । ताकि समय से सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद की जाएं और भारतीय सेना के ठहरनें व लंगर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा सके । इसके अलावा लोनिवि के 70 मजदूर पुलना से घांघरिया तक मार्ग को दुरुस्त करने में जुटे हैं । डीएम हिमांशु खुराना विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सभी निर्माण कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं । हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा नें कहा कि प्रशासन के सहयोग से यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालु निर्विघ्न एवं सुखद यात्रा कर हेमकुंड साहिब के दर्शन कर अपनी मनौतियां पूरी पाएंगे ।