मैठाणा में रसोई गैस सिलेंडर फटने से झुलसे घायलों को सीएम के निर्देश पर हेली रेस्क्यू कर भेजा देहरादून

चमोली : चमोली जिले के मैठाणा गांव में गुरुवार रात्रि को रसोई गैस सिलेंडर के फटने से हुई घटना के घायलों को सीएम के निर्देश पर शुक्रवार को देहरादून भेज दिया गया है। घटना में घायल तीन लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों के परामर्श पर सीएम ने जिलाधिकारी को घायलों को कोरोनेशन चिकित्सालय भेजने के निर्देश दिये थे।
बता दें कि गुरुवार रात्रि को मैठाणा गांव निवासी कृपालु मिस्त्री के घर में अचानक रसोई गैस सिलेंडर पर लगी आग से सिलेंडर फट गया। जिससे हुई आगजनी से हुई दुर्घटना में कैलाश चंद्र पुत्र कृपालु मिस्त्री, प्रिंस पुत्र विजेंद्र कुमार, राधा देवी पत्नी कैलाश चंद्र, पूजा पत्नी प्रिंस, दृष्टि पुत्री विजेंद्र कुमार, पुष्पा देवी पत्नी विजेंद्र कुमार घायल हो गए थे। जिन्हें 108 की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां शुक्रवार को गोपेश्वर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पहुंकर घायलों के मुलाकात की। जिसके बाद चिकित्सकों से मिली जानकारी के बाद उन्होंने डीएम को 30 फीसदी से अधिक झुलसे तीन लोगों को हेली एम्बुलेंस से देहरादून कोरोनेशन अस्पताल में भेजने के निर्देश दिये। जिस पर शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से 45 फीसदी झुलसे कैलाश, गर्भवती दृष्टि और 35 फीसदी झूलसे प्रिंस को हेली एम्बुलेंस से भेज दिया गया है। इस दौरान यहां राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष पुष्पा पासवान की ओर से सराकर द्वारा शुरु की गई हेली एम्बुलेस सेवा जिले में शुभारंभ भी किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रकला तिवारी, डीसीबी अध्यक्ष गजेंद्र रावत, भाजपा जिला महामंत्री नवल भट्ट, विक्रम बर्त्वाल, योगेंद्र सेमवाल आदि मौजूद थे।