बदरीनाथ विधायक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के गृह क्षेत्र की सड़क के सुधारीकरण को बजट का इंतजार

चमोली: जिले में बदरीनाथ विधायक व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के गृह क्षेत्र पोखरी की सड़क आपदा के बाद से खस्ताहाल पड़ी है। लोनिवि के अधिकारियों की माने तो विभाग की ओर से सड़क के सुधारीकरण के लिये 9 करोड़ का वित्तीय प्रस्ताव स्वीकृति के लिये शासन में भेजा गया है। लेकिन स्वीकृति न मिलने के चलते सड़क का वर्तमान तक सुधारीकरण कार्य शुरु नहीं हो सका है।
बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी, जिला पंचाय अध्यक्ष रजनी भंडारी के साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के गृह क्षेत्र पोखरी ब्लाॅक को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली गोपेश्वर-पोखरी सड़क जिला मुख्यालय के पोखरी बैंड से ही खस्ताहाल पड़ी हुई है। जहां सड़क उडान छौड़ा में दुर्घटना को न्यौता दे रही है। वहीं जौरासी को जाने वाली सड़क के समीप भी पुस्ता क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। सड़क पर एक जगह तो विभाग की ओर से गार्डर डालकर वाहनों की आवाजाही सुचारु करवाई गई है। वहीं सड़क पर हिल साइड से आयी मिट्ट और पत्थरों के साथ सड़क पर बने गडढे दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं। सड़क पर 30 से अधिक स्थानों पर पुस्तों के निर्माण की दरकार है। लेकिन बजट के अभाव में सड़क का सुधारीकरण न होने से ग्रामीण यहां जान-जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं।
गोपेश्वर-पोखरी सड़क के सुधारीकरण के लिये 9 करोड़ का प्रस्ताव स्वीकृति के लिये भेजा गया है। प्रस्ताव को स्वीकृति मिलते ही सड़क का सुधारीकरण कार्य किया जाएगा।
सुरेंद्र सिंह पटवाल, अधिशासी अभियंता, लोनिवि, गोपेश्वर-चमोली।