नहीं मिले अधिकारी तो दरवाजे पर चिपकाया मांग पत्र

चमोली : गैरसैंण तहसील में अधिकारियों की कमी का मामला तूल पकड़ने लगा है। यहां तहसील मुख्यालय पर प्रेस व बार संघ के पदाधिकारियों को जब अधिकारी नहीं मिले तो उन्होंने यहां मांग पत्र को एसडीएम कार्यालय के दरवाजे पर चस्पा कर दिया। वहीं 12 दिसम्बर तक अधिकारियों की तैनाती सहित अन्य समस्याओं का समाधान न होने पर 13 दिसम्बर से आंदोलन शुरु करने की चेतावनी दी है।
बार संघ अध्यक्ष कुंवर सिंह बिष्ट व प्रेस संगठन के सरंक्षक जोध सिंह रावत का कहना है कि गैरसैंण की विभिन्न समस्याओं को लेकर संगठनों के पदाधिकारी जब तहसील मुख्यालय पहुंचे। तो इस दौरान विभाग में मांग पत्र लेने के लिये कोई भी अधिकारी नहीं मिले। जो शासन और प्रशासन की ओर से शीतकालीन राजधानी और गैरसैंण तहसील की अनदेखी को प्रदर्शित करता है। कहा कि बीती 10 नवम्बर को विभागों में अधिकारियों की कमी को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया था। लेकिन वर्तमान तक मांगों को लेकर कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है। ऐसे में अब संगठनों की ओर से अधिकारियों के न मिलने पर उपजिलाधिकारी कार्यालय के दरवाजे पर मांग पत्र चस्पा कर 13 दिसम्बर से अनिश्चित कालीन आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।