तपोवन जल विद्युत परियोजना की टनल से फिर मिला मानव अवशेष

चमोली : तपोवन-विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना की टनल से शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। यँहा एक बार फिर इंटेक टनल से मानव अवशेष मिले हैं। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवशेष को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि 27 अक्टूबर को ऋतिक कंपनी तपोवन के एचआर विजय यादव द्वारा फोन से सूचना दी कि तपोवन स्थित इन्टेक टनल मे रैणी आपदा से संबंधित एक मानव शव पुरुष अवशेष बरामद हुआ है। इस सूचना पर थाने से फ़ोर्स इन्टेक टनल के पास पहुंचे तो टनल के अंदर एक मानव शव पुरुष का अवशेष जिसका सिर्फ गर्दन से नीचे का, कमर से ऊपर का हिस्सा बरामद हुआ है। मानव अवशेष के दोनों हाथ पैर एवं सिर नहीं है। शरीर पर कोई कपड़ा नहीं है। मानव अवशेष सिर्फ मांस के रूप में वह हड्डियों के रूप में बरामद हुआ है। मौके पर उपस्थित कंपनी के कर्मियों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया किंतु शिनाख्त नहीं हो पाई है। मानव शव पुरुष अवशेष को जरिए उचित माध्यम सी आई एस एफ गेट के पास बनी अस्थाई मोर्चरी में स्थित फ्रिजर के स्ट्रेचर पर रखा गया है। पंचायत नामा की कारवाई की जा चुकी है। शव के डीएनए सैंपल लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।