उद्यान विभाग ने महिलाओं को दिया खाद्य प्रसंस्करण का प्रशिक्षण

चमोली: उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की ओर से राजकीय सामुदायिक फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोपेश्वर में जिला योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान एनयूएलएल एवं एनआरएलएम समूह की 80 महिलाओं को जेम चटनी अचार मुरब्बा जूस कैंडी एवं स्थानीय उत्पादों लैंगुडा, तिमला, बुरांस् आदि उत्पादों के प्रसंस्करण का प्रशिक्षण दिया गया।
सोमवार का प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना व अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ साथ प्रशिक्षणार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्रदान कर केसीसी फॉर्म का भी वितरण किये गये। प्रशिक्षण कार्य का समापन नगर पालिका सभागार गोपेश्वर में किया गया। महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरण किये गये।
इस मौके पर मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, प्रभारी राजकीय फल संरक्षण केंद्र गोपेश्वर संतोष नयाल, रघुवीर सिंह राणा, सुरेंद्र पंवार, व पूरण सनवाल आदि मौजूद थे।