चट्टान की चपेट में आने से घोड़ा संचालक की मौत

रुद्रप्रयाग : जिले में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चट्टान के टूटने से चपेट में आये एक घोड़ा संचालक की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोनप्रयाग पहुंचा दिया है।
जानकारी के अनुसार यात्रा मार्ग पर आजीविका के लिए घोड़ा संचालन करने वाल जखोली ब्लॉक के कंडाली गांव निवासी धनवीर (24) पुत्र शान्तु लाल घोड़ा संचालन करता था। रोज की तरह आज भी सुबह 4 बजे वह गौरीकुण्ड से केदारनाथ जा रहा था। इस दौरान जंगल चट्टी में पहाड़ से चट्टान टूटने से लोगोंं मेंं अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। जबकि धनवीर की चट्टान की चपेट में आने से मौके पर ही मौत ही गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचगकर शव को कब्जे में लेकर सोनप्रयाग लाया गया है।