रजनी भंडारी के पक्ष में उच्च न्यायालय का फैसला

चमोली: जिला पंचायत चमोली के अध्यक्ष पद को लेकर बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय नैनीताल ने रजनी भंडारी को जिला पंचायत पद पर बने रहने के आदेश दिए हैं। जिसके बाद चमोली के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौली है। यहां जोशीमठ, गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, गौचर, पोखरी आदि नगरीय क्षेत्रों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। रजनी भंडारी ने फैसले को जनादेश और लोकतंत्र का सम्मान बताया है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिना वजह जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को पदच्युत किया। न्यायालय के आदेश कार्रवाई को गलत सिद्ध किया है।