चमोली में स्वास्थ्य सेवाओं को मिली संजीवनी, 31 चिकित्सकों की हुई तैनाती

महादीप पंवार की रिपोर्ट
चमोली: चमोली की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को शासन 31 संविदा बांडधारी चिकित्सकों की तैनाती कर संजीवनी देने का काम किया है। एससीएमओ डा. वीपी सिंह ने बताया कि शासन ने 1 अप्रैल को आदेश जारी कर जिले में चिकित्सकों को तैनात किया है। आदेश में चिकित्सकों को 5 वर्ष पूर्व सेवा देनी होगी, निर्धारित समय पूर्व परित्याग अथवा 2 वर्ष से अधिक समय तक सेवा से विरत रहने पर चिकित्सक को शेष अवधि के अनुपात में बांड की धनराशि राजकोष में जमा करवाने के आदेश दिये गये हैं। बताया कि चिकित्सकों को चारधाम यात्रा मार्ग के साथ ही दूरस्थ चिकित्सालयों में तैनात किया जाएगा।