हंस फाउंडेशन ने बढाया हाथ पैनगढ के आपदा प्रभावितों की मदद का हाथ

थराली: पैनगढ़ गांव में आई आपदा के प्रभावितों की मदद को हंस फांउडेशन ने हाथ बढाया है। फाउंडेशन ने तहसील प्रशासन के माध्यम से प्रभावित ग्रामीणों को बर्तन, कपड़े व खाद्यान्न के साथ अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं उपलब्ध कराई हैं।
बता दें, बीती 21 अक्तूबर की रात्रि को चमोली जिले के पैनगढ गांव में पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन क्षेत्र से आये बोल्डर से भवन ध्वस्त हो गया था। जिससे यहां एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद से यहां प्रशासन की ओर से आसपास के ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों के अन्यत्र शिफ्ट किया गया है। जबकि ग्रामीणों के पुर्नवास को लेकर कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में अब प्रभावित परिवारों को नई ठौर मिलने तक दैनिक जीवन मे हो रही समस्याओं को देखते हुए हंस फाउंडेशन की ओर से मदद का हाथ बढाया गया है। इस मौके पर हंस फाउंडेशन के समन्वयक विकास जोशी, राजस्व निरीक्षक जगदीश प्रसाद गैरोला, राजस्व उप निरीक्षक चन्द्र सिंह बुटोला आदि मौजूद थे।