गोपीनाथ अन्न क्षेत्र के लिये हंस कल्चर सेंटर ने किया सहयोग

चमोली : सेवा भी सम्मान भी कार्यक्रम के तहत हंस कल्चर सेंटर की ओर से गोपेश्वर स्थित प्राचीन गोपीनाथ मंदिर के अन्न क्षेत्र के लिए थाली, गिलास, कटोरे, पतीले, बाल्टी, जग, कुर्सी और भजन कीर्तन के लिए हारमोनियम, ढोलक,चिमटा सहित अन्य सामग्री भेंट की गई। यह सामग्री मंदिर के भंडारी अमित सिंह रावत के सुपुर्द की गई। मंदिर को सामग्री मिलने पर मंदिर के पुजारियों ने माता मंगला जी व भोले जी महाराज का धन्यवाद करते हुए दीर्घायु होने की कामना की हैं।