आबादी क्षेत्र में गुलदार की दस्तक, लोगों में खौफ

- वन विभाग में बढाई गश्त, गुलदार की निगरानी की शुरू।
चमोली : गोपेश्वर नगर क्षेत्र के आबादी क्षेत्र में इन दिनों गुलदार की मौजूदगी से लोगों में खौफ है। यँहा शाम ढलते ही नगर के विभिन्न स्थानों पर गुलदार नजर आ रहा है।
बता दें गोपेश्वर नगर के पठियालधार, नर्सिंग काॅलेज, पीजी काॅलेज के आसपास पर स्थानीय लोगों ने शाम ढलने पर गुलदार को आबादी क्षेत्र में देखा है। स्थानीय निवासी ऊषा रावत व हेमंत दरमोड़ा का कहना है कि आबादी क्षेत्र में गुलदार के दिखने के बाद से लोगों में डर का माहौल है। बताया कि नगर क्षेत्र में घनी आबादी होने के चलते बड़ी दुर्घटना की संभावना बीन हुई है। जिसके लेकर वन विभाग से गुलदार को आबादी क्षेत्र से खदेड़ने की मांग की गई है।
इधर, केदारनाथ वन प्रभाग के डीएफओ इंद्र सिंह नेगी ने बताया कि गुलदार के नगर क्षेत्र में दिखाई देने की सूचना के बाद से संभावित क्षेत्रों में गश्त लगाई जा रही है। वहीं गुलदार की निगरानी की जा रही है। गुलदार की ओर से अ