खेल कर लौट रहे किशोर को गुलदार ने बनाया निवाला

टिहरी: जिले के मयकोट गांव में खेलकर घर लौट रहे एक किशोर को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने खोज व बचाव अभियान चलाकर घर से दो किमी की दूरी पर किशोर का क्षत-विक्षत शव बरामद किया।
जनकारी के अनुसार मयकोट गांव निवासी रणवीर सिंह का 13 वर्षीय पुत्र अरनव दोस्तों के साथ खेलकर देर शाम घर लौट रहा था। इस दौरान पैदल रास्ते पर घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। जिससे अरनव की मौत हो गई। किशोर के घर न पहुंचने पर मचे कोहराम के बाद राजस्व व वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान घर से करीब दो किमी की दूरी पर अरनव का शव झाडियों में बरामद किया गया। जिसके बाद से गंाव में मातम पसरा हुआ है। वहीं वन रेंज अधिकारी प्रदीप चैहान ने बताया कि गुलदार को पकड़े के लिये पिंजरा लगाया गया है। वहीं ग्रामीणों की सुरक्षा के लिये गश्त बढा दी गई है।