टिहरी में राज्यपाल ने अधिकारियों की ली बैठक, पर्यटक स्थलों को विकसित करने के दिये निर्देश

 टिहरी में राज्यपाल ने अधिकारियों की ली बैठक, पर्यटक स्थलों को विकसित करने के दिये निर्देश
bagoriya advt
WhatsApp Image 2022-07-27 at 10.18.54 AM

टिहरी : उत्तराखण्ड के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर आज टीएचडीसी गेस्ट हाऊस बी-पुरम पंहुचे। बी-पुरम गेस्ट पहुंचकर महामहिम राज्यपाल ने अधिकारियों की एक बैठक ली। बैठक में महामहिम राज्यपाल ने जिले में मौजूद पर्यटक स्थलों को विकसित करने के निर्देश दिये। राज्यपाल ने जनपद टिहरी में स्थित टिहरी झील में अवस्थपना सुविधाओं के विकास पर जोर देने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी तथा कृषि, उद्यान स्वरोजगार तथा पर्यटन के क्षेत्र में जनपदीय योजनाओं से महामहिम राज्यपाल को अवगत कराया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद की सामान्य जानकारी से भी महामहिम को अवगत कराया गया। महामहिम राज्यपाल ने भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आम जनमानस को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। एसएसपी टिहरी द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था, नशा उन्मूलन तथा टिहरी पुलिस द्वारा संचालित हैलो टिहरी तथा मिशन हौसला कार्यक्रम चलाये जाने की जानकारी दी। तथा जनपद में थाने चौकी तथा स्टाप की भी जानकारी दी गयी। डीएफओ द्वारा वन विभाग की योजनाओं के साथ-साथ मानव-पशु संघर्ष की घटनाओं के बारें में बताया। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल को जनपद में कृषि उधान द्वारा चलाये गये कार्यों के बारे में बताया कि कोविक के कारण अनेक प्रवासी जनपद में वापिस आये हैं इनके माध्यम से कृषि उद्यान के क्षेत्र में अभिनव प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। महामहिम राज्यपाल ने कहा कि जनपद टिहरी में पर्यटको की असीम सम्भवना है तथा आमजनमानस को पर्यटन गतिविधियों से भी जोड़ा जाय। इससे पूर्व महामहिम अपने निर्धारित सममानुसार टीएचडीसी गेस्ट हाऊस बी पुरम के हैलीपैड पर हैलीकॉप्टर से पहुंचे जहां पर जिलाधिकारी, एसएसपी तथा सीएमओ द्वारा पुष्प भेंटकर उनका स्वगत किया गया तत्पश्चात पुलिस बल द्घारा महामहिम को सलामी दी गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी तृष्टि भट्ट, सीएमओ संजय जैन व प्रभारी सीडीओ आनन्द सिंह भाकुनी आदि मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!