राज्यपाल दो दिनों के भ्रमण पर पहुंचे बदरीनाथ धाम

बदरीनाथ : महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) जनपद के दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत ठीक 10 बजे बद्रीनाथ धाम पहुंचे।राज्यपाल के बद्रीनाथ धाम पहुंचने पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। पुलिस के जवानों ने राज्यपाल को गार्ड ऑफ आर्नर दिया। वे मंगलवार को धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही रात्रि विश्राम करेंगे। जबकि 5 अक्तूबर को राज्यपाल घांघरिया पहुंचकर हेमकुंड साहिब की यात्रा व्यवस्था का जायजा लेंगे।