मार्च पास्ट स्पर्धा में बालिका इंटर काॅलेज गौचर रहा अव्वल

गौचर: नगर के खेल मैदान में सोमवार को तीन दिवसीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश नेगी ने ध्वजारोहरण कर किया। जिसके बाद यहां स्कूली बच्चों ने मार्च पास्ट कर प्रतियोगिताओं का विधिवत आगज किया।
खेले मैदान में आयोजित मार्च पास्ट प्रतियोगिता में राबाइंका गौचर प्रथम, राइंका गौचर द्वितीय और राउमावि झिरकोटी तृतीय स्थान पर रहा। सोमवार को आयोजित हुयी सीनियर वर्ग की अंडर 19 आठ सौ मीटर दौड़ के बालक वर्ग में राहुल चैधरी प्रथम, विपिन कुमार द्वितीय तथा कपिल राज तृतीय रहे। प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में अनीषा रावत, प्रिया चैधरी और पूजा भंडारी ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। आठ सौ मीटर दौड़ अंडर 17 बालक वर्ग में आयुष बुटोला प्रथम, मोहित थपलियाल द्वितीय और सोवित सिंह तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में अंजली पहले, माही दूसरे व स्मिता तीसरे स्थान पर रही।
इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, ब्लाक क्रीड़ा समंवयक विनोद नेगी, मनोरमा भंडारी, चंद्रशेखर चमोला, शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष प्रदीप भंडारी, सुनील पंवार, मुकेश नेगी, अजय किशोर भंडारी, संदीप नेगी, एसएल भारती, भरत सिंह नेगी, गोविंद सिंह तोपाल, जयवीर सिंह, अजय गुसाई, बीरेंद्र सिंह नेगी, नरेंद्र बिष्ट आदि मौजूद थे।