क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आयोजित भाषण प्रतियोगिता में गायत्री ने मारी बाजी

चमोली : स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत संचालित टीवी मुक्त भारत अभियान को लेकर अमर शहीद हिम्मत सिंह नेगी इंटर कॉलेज बांसवाड़ा, नंदानगर में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की। विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में गायत्री ने प्रथम, सचिन ने द्वितीय व गुलनार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागियों के साथ अन्य को विभाग की ओर से सम्मानित भी किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समंवयक अर्जुन नेगी ने छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को क्षय रोग के लक्षण व उपचार की जानकारी दी। वहीं उन्होंने क्षय रोग उन्मूलन के लिये सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य अंकित डोबरियाल, सजेंद्र कठैत, रीना कंडेरी, हरेंद्र और रविकांत आदि मौजूद थे।