सोशल मीडिया पर नाबालिग से हुई दोस्ती ने पहुंचाया जेल

- पुलिस ने पोक्सो एक्ट में कार्रवाई कर आरोपी को भेजा जेल
टिहरी: सोशल मीडिया पर नाबालिग लड़की से हुई दोस्ती ने एक युवक को जेल पहुंचा दिया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट में कार्रवाई कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि 31 अक्तूबर को जिला मुख्यालय से एक नाबालिग गुम हो गई है। जांच में जुटी पुलिस ने नाबालिग को सन्नी पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी रामपुर खेड़ी, शामली मुजफ्फरनगर के साथ बरामद किया है। उन्होंने बताया कि दोनों की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। पांच-छह महीने की दोस्ती के बाद वह लड़के से मिलने गई थी। कोतवाली निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि नाबालिग को बहलाने-फुसलाने के आरोप में अभियुक्त सन्नी को पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जबकि नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।