नदी में नहाने गये चार किशोरों की मौत

थराली: चमोली के कलसीरी गांव के पास कैल नदी में नहाने गये चार किशारों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बार पुलिस और स्थानीय लोगों ने किशोरों के शव नदी से निकाल लिये हैं। हालांकि नदी का जल स्तर देखकर ग्रामीणों ने बच्चों के डूबकर मरने पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है।
जानकारी के अनुसार इच्छोली गांव निवासी प्रियांशु (16) पुत्र रघुवीर सिंह, अंशुल (17) पुत्र हरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र (15) पुत्र भरत सिंह और देवाल निवासी लक्की (16) पुत्र राकेश मिश्रा शुक्रवार से लापता चल रहे थे। परिजनों के रातभर खोजने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। जब शनिवार को हाट-कल्याणी-सवाड सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरु होने पर स्थानीय लोगों ने कलसीरी गांव के नीचे कैल नदी में बच्चो के शव नदी में देखे। जिस पर ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिस पर एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोगों ने चारों नाबालिगों के शव को नदी से निकाला।