जानलेवा हमला करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

चमोली: जिले के मैठाणा गांव में कबाड़ का व्यवसाय करने वाले व्यक्ति पर युवक की ओर से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकातय पर कोतवाली चमोली पुलिस की ओर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार चमोली निवासी खुशनामजम की ओर से पुलिस को उनके रिश्तेदार राशिद जो मैठाणा में कबाड़ का व्यवसाय करते हैं पर कुछ नेपाली मूल के लोगों की ओर से जानलेवा हमला करने की शिकायत दर्ज करवाई गई। उन्होंने बताया कि हमले के बाद राशित को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया है। जिस पर पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश सिंह को सौंपी गई। जिसके बाद की गई जांच में नेपाल मूल के राजकुमार ,कृष्णा, यमराज व दीपेंद्र का नाम प्रकाश में आया। जिस पर पुलिस की ओर से धरपकड़ तेज कर आरोपियों को चमोली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद न्यायालय की ओर से सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।