केवी में धूमधाम से मनाया गया लोक संस्कृति दिवस

चमोली : उत्तराखंड के गांधी के नाम से विख्यात इंद्रमणी बडोनी का जन्म दिवस सोमवार को केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की ओर से कार्यक्रम को लोक संस्कृति दिवस के रुप में आयोजित किया गया। जिसमें जहां छात्र-छात्राओं की ओर से लोकगीत और लोकनृत्यों की प्रस्तुति दी। वहीं उत्तराखंड के व्यंजनों और लोककला के स्टाॅल लगाकर आगंतुकों को लोक संस्कृति से रुबरु करवाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी डा. ललित नारायण मिश्र ने इंद्रमणी बडोनी के चित्र का माल्यार्पण कर किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सीडीओ ने कहा कि इंदमणी बडोनी गंाधीवादी विचार के साथ जीवन भर विभिन्न विषयों पर संघर्षरत रहे। उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। उनके अहिंसक आंदोलन के चलते उन्हें उत्तराखंड के गांधी के रुप में जाना जाता है। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने झूमैलो, चैफुला, थड़या नृत्य के साथ ही लोकगीतों की प्रस्तुति दी। साथ ही इस दौरान छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली में भाषण, निबंध-प्रतियोगिता, राज्य-गीत की प्रस्तुति दी।
इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य अजय घिल्डियाल, मनीष कुमार, हेम लता, अजय कुमार, गुंजन, अदिति डुंगरियाल, प्राची और मनीष कुमार आदि मौजूद थे।