विवाह समारोह से लौट रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोग घायल

- एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायालों को पहुंचाया चिकित्सालय
देहरादून: चकरौता क्षेत्र में विवाह समारोह से लौट रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गये। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को रेस्क्यू कर चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है। जानकारी के अनुसार चकरौता क्षेत्र में विवाह समारोह से लौट रहा वाहन क्वासी बोथा के समीप अनियंत्रित होकर एक मकान के ऊपर जा गिरा। जिससे वाहन में सवार अरुण कुमार, रमेश, संदीप, अरविन्द और सुभाष घायल हो गये। जिसकी सूचना मिलने पर एसडीआरएफ के अपर उप निरीक्षक योगेंद्र भंडारी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को वाहन से निकालकर 108 की मदद से चिकित्सालय पहुंचाया।