पीठासीन व मतदान अधिकारियों का किया गया प्रथम रेंडमाइजेशन

चमोली : विधानसभा चुनाव के लिये तैनात पीठासीन व मतदान अधिकारियों का प्रथम रेंडमाइजेशन सूचना विज्ञान केन्द्र कलेक्ट्रेट गोपेश्वर में मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी की उपस्थिति में हुआ। विधानसभा चुनाव को निर्विघ्न, पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु शनिवार को 824 पीठासीन अधिकारी एवं 824 मतदान अधिकारी प्रथम व 885 मतदान अधिकारी द्वितीय तथा 896 मतदान अधिकारी तृतीय सहित कुल 3429 कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। इस मौके पर परियोजना निदेशक आनन्द सिंह, सहायक निदेशक डेयरी अभिनव नौटियाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रमन पुंडीर मौजूद थे।