बर्फबारी और कड़ाके की ठंड पर आस्था भारी

चमोली : जिले में तीन दिनों से हो रही बारिश और बर्फवारी के चलते ठंड बढ़ गयी है। ऐसे में बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में बर्फवारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। लेकिन यँहा हो रही कड़ाके ठंड के बाद भी बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। ऐसे में जंहा बदरीनाथ धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 15 लाख पार हो गया है। वंही हेमकुंड साहिब में 2 लाख 20 हजार श्रद्धालु गुरुद्वारे में मत्था टेक चुके हैं।
बता दें, दो वर्षों से हेमकुंड साहिब की यात्रा भी प्रभावित हो गई थी। ऐसे में इस वर्ष सामान्यतौर पर यात्रा का संचालन होने पर अभी तक यहां 2 लाख 20 हजार श्रद्धालु गुरुद्वारे में मत्था टेक चुके हैं। जबकि बीते वर्ष तीन माह 18 दिन देरी से यात्रा का संचालन शुरु किया गया। इस दौरान 23 दिनों तक चली यात्रा के दौरान यहां 11 हजार तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेकने पहुंचे। जबकि वर्ष 2020 मेें 36 दिनों तक संचालित हुई यात्रा के दौरान यहां महज 8 हजार तीर्थयात्री ही दर्शनों के लिये पहुंचे थे।