विधायक से सीएम तक गुहार के बाद भी खुद को ठगा महसूस कर रहे ग्रामीण, ग्रामीणों ने आंदोलन शुरु करने का लिया निर्णय

चमोली : विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना प्रभावित हाट गांव के ग्रामीणों की 20 सूत्रीय मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। ऐसे में बदरीनाथ् विधायक से मुख्यमंत्री तक गुहार लगाने के बाद भी काई कार्रवाई न होने से अब ग्रामीण खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। जिसके चलते नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार से पुनः अनशन के साथ आंदोलन शुरु करने का निर्णय लिया है।
ग्राम प्रधान हाट राजेंद्र सिंह हटवाल और कनिष्ठ प्रमुख पंकज हटवाल का कहना है कि बीते 22 सितम्बर को टीएचडीसी की ओर से मुआवजा वितरण पूर्ण किये बिना हाट गांव के ग्रामीणों के भवन ध्वस्त कर दिए थे। जिसके बाद स्थानीय विधायक महेंद्र भट्ट की आश्वासन पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लेकर सीएम तक मामले के निस्तारण की गुहार लगाई। लेकिन आलम यह है कि वर्तमान तक बेघर किये गये ग्रामीणों की आवासीय व्यवस्था कम्पनी प्रबंधन या प्रशासन की ओर से नहीं की गई है। ऐसे में प्रभावित ग्रामीण दर-ब-दर भटकने को मजबूर हैं। जिसके विरोध में ग्रामीण 22 अक्तूबर से आंदोलन शुरु कर रहे हैं। बताया कि 22 अक्तूबर को एक दिवसीय अनशन कर आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।