बारिश थमने के 72 घंटों बाद भी पिंडर घाटी में हालात नहीं हुए सामान्य, घाटी की लाइफ लाइन अभी भी बाधित

थराली : चमोली जिले की कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे वीरवार को भी सुचारु नहीं हो सकी है। जिससे यहां सड़क पर आवाजाही करने वालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जिले में 17 अक्तूबर से हुई बारिश के चलते कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे कई स्थानों पर बाधित हो गया था। लेकिन उसके बाद से अभी तक यहां हाईवे को सुचारु नहीं किया जा सका है। जिसके चले पिंडर घाटी के सैकड़ों गांवों में यातयात सुविधा पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है। जिसके चलते घाटी में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई भी बाधित पड़ी हुई है। सड़क सुचारु न होने पर कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ जीतराम ने कहा कि पिंडर घाटी में जन जीवन सामान्य करने को लेकर प्रशासन और सरकार की अनदेखी के चलते सड़क सुचारु नहीं हो सकी है। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बीआरओ के अधिकारियों से शीघ्र सड़क सुचारु करने की मांग उठाई है।