पीजी कालेज में अंग्रेज़ी परिषद ने आयोजित की रंगोली प्रतियोगिता

चमोली : दीपावली पर्व से पूर्व गुरुवार को पीजी कॉलेज गोपेश्वर में अंग्रेजी परिषद द्वारा रंगोली आयोजित की गई। प्रतियोगिता में रस्किन बॉन्ड क्लब की साक्षी, गार्गी, नेहा, प्रीति हिमानी ने प्रथम, वर्ड्सवर्थ क्लब की सुहानी, सोनी, सिमरन, दीप्ति, हिमांशु ने द्वितीय एवं शेक्सपियर क्लब की मानसी, रश्मि एवं सोनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि रवींद्रनाथ टैगोर क्लब को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए प्राचार्य डॉ मनोज उनियाल ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां छात्रों को अपनी परंपराओं एवं संस्कृति से रूबरू करवाती है। विभाग प्रभारी डॉ डीएस नेगी ने कहा कि रचनात्मक गतिविधियां छात्रों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध होती हैं।
इस मौके पर डॉ एसएस रावत डॉ दिनेश पवार, डॉ विधि ध्यानी, डॉ रंजू बिष्ट, डॉ बंदना लोहनी, सीआर आदित्य नेगी एवं परिषद कोषाध्यक्ष सोनिया बर्तवाल आदि उपस्थित थे।