8 जनवरी को कर्मचारी करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव

देहरादून: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। ओपीएस संयुक्त मोर्चे की ओर से अपनी मांग को लेकर दिनों दिन विरोध तेज किया जा रहा है। जिसके लेकर अब मोर्चे की ओर से आगामी 8 जनवरी को देहरादून में मुख्यमंत्री आवास के घेराव का ऐलान किया गया है।
मोर्चे के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ डीसी पसबोला ने कहा कि कर्णप्रयाग में हुई हुंकार रैली में हुई घोषणा के अनुसार पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 8 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास घेराव किया जाएगा। कहा कि राज्य के कर्मचारी एनपीएस से मुक्ति चाहते हंै। कहा कि सराकर की ओर से शुरु की गई एनपीएस योजना में सेवानिवृत्त के बाद कार्मिकों को वृद्धावस्था पेंशन से भी कम पेंशन प्राप्त हो रही है। जो कार्मिकों के जीवनभर के समपर्ण के साथ छलावा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व में वेतन विसंगति समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की थी। लेकिन अब दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष गुजरने के बाद भी मामले में कोई सकारात्क कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में ओपीएस को लागू करने को लेकर सरकार की मंशा को देखते हुए एनपीएस कार्मिक अपने परिजन के साथ करो या मरो की रणनीति पर आंदोलन शुरु करने की योजना बना रहे हैं।