हरे पेड़ों पर बंधे बिजली के तार यँहा दे रहे दुर्घटना को न्यौता

चमोली : देवाल ब्लाॅक के ल्वांणी गांव में ऊर्जा निगम की ओर से गांव को सप्लाई हो रही विद्युत लाइन के करंट युक्त तार पेड़ों से बांधी गई है। जिससे यहां बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। ग्रामीण जंहा मामले में विभागीय अधिकारियों से लाइन को पेड़ों से हटाने की मांग कर रहे हैं। वंही विभागीय अधिकारी बजट की कमी और ग्रामीणों के विरोध की बात कह मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं।
स्थानीय निवासी पुरुषोत्तम बिष्ट व महावीर बिष्ट की ओर से मामले में विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा गया कि गांव के मगजिना तोके में सप्लाई लाइन के करंटयुक्त तारों को हरे पेड़ों पर बांधा गया है। जिससे यहां बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। उन्होंने बताया कि जंहा जन प्रतिनिधियों ने मामले को बीडीसी बैठक में उठा कार्रवाई की मांग की है। वहीं ग्रामीणों कई बार विभागीय अधिकारियों से वर्ता कर चुके हैं। बावजूद इसके स्थिति जस की तस बनी हुई है।ऐसे में ग्रामीण अब मामले में कार्रवाई के लिये जिलाधिकारी से गुहार लगा रहे हैं।
ल्वांणी गांव में विभाग की ओर से ग्रामीणों की शिकायत पर सप्लाई लाइन के झूलती तारों का सुधारीकरण किया गया है। लेकिन ग्रामीण लाइन को शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं। जबकि विभाग के मेंटिनेशन का बजट उपलब्ध है। जिससे ग्रामीणों की मांग के अनुरुप कार्य करने में दिक्कतें आ रही हैं।
अतुल कुमार, एसडीओ, ऊर्जा निगम, थराली।