मौसम के अर्लट से चमोली में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित, विद्यालयों में अवकाश के निर्देश जारी

गोपेश्वर : मौसम विभाग की ओर से चमोली बारिश और अंधड़ की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने जिले में अलर्ट जारी कर दिया है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने चेतावनी को देखते हुए पुलिस, आपदा प्रबंधन विभाग के साथ अन्य विभागों को भी सजग व सतर्क रहने की निर्देश जारी कर दिये हैं।
मौसम विभाग के अनुसार चमोली जिले में 18 व 19 अक्तूबर को भारी बारिश और अंधड़ चलने की संभावना जताई गई है। जिसको देखते हुए प्रशासन की ओर से जहां गोपेश्वर में अयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा को स्थगित कर 21 व 22 अक्तूबर को आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत जिले में सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12वीं तक व महाविद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। वन विभाग की ओर से भी दो दिनों तक उच्च हिमलायी क्षेत्रों में ट्रैकिंग अथवा कैंपिंग पर रोक लगाते हुए। रविवार शाम तक ट्रैकिंग संचालकों को सभी पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं।