नशे की लत के चलते राजस्व उप निरीक्षक के अनिवार्य सेवनिवृत्ति के आदेश जारी

रुद्रप्रयाग : नशा जिंदगी खराब कर देता है, ये बात रुद्रप्रयाग के घिमतोल के राजस्व उप निरीक्षक के मामले में सटीक बैठती है। यँहा नशे की लत के चलते अधिकारियों के आदेशों की अवेहलना और विभागीय कार्यों में लापरवाही के चलते डीएम मयूर दीक्षित ने राजस्व उप निरीक्षक बचन लाल को अनिवार्य सेवानिवृत्ति के आदेश दे दिये हैं।
बताया जा रहा है कि घिमतोली क्षेत्र में तैनात राजस्व उप निरीक्षक बचन लाल के विरुद्ध लंबे समय से जिला प्रशासन को शिकायतें मिल रही थी। जिनके आधार पर हुई जांच की तहसीलदार की ओर से बनाई रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने मामले में बचन लाल के विरुद्ध अनिवार्य सेवानिवृत्ति की कार्रवाई की है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की ओर से की गई कार्रवाई से उन्होंने स्पष्ट किया कि जनहित व विभागीय कार्यों में लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।