गोपेश्वर में नालियों में बह रहा पेयजल, जल संस्थान बना लापरवाह

चमोली: गोपेश्वर में जल संस्थान की लापरवाही के चलते पेयजल जगह-जगह नालियों में बह रहा है। लेकिन मामले को लेकर जल संस्थान के कर्मचारी व अधिकारी लापरवाह बने हैं। नगर के आदर्श काॅलोनी में जहां पेयजल की लाइनें नालों से होकर गुजर रही हैं। वहीं नालों में लीकेट हो रही पाईप लाइनों से पानी नालियों में बहकर बरबाद हो रहा है। इसके साथ ही कई स्थानों पर जल संस्थान के अधिकारियों की लापरवाही लोनिवि के लिये भी सिरदर्द बना हुआ है। यहां सड़क पर पानी बहने से जहां पेयजल बरबाद हो रहा है। वहीं सड़क को पानी से नुकसान पहुंच रहा है।