डॉ सुरेश कुमार को मिलेगा रिसचर्स ऑफ द ईयर अवार्ड

थराली: राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी के पूर्व प्रवक्ता डा. सुरेश कुमार रसायन विभाग में किये शोध कार्यों के लिये रिसचर्स ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। उन्हें यह अवार्ड शनिवार को देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में दिया जाएगा।
डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि इंटीग्रल टेक्निकल सोसाइटी हरिद्वार ने देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में रसायन विज्ञान में परंपरागत व आधुनिक शोध कार्यो के लिए वर्ष 2022 के रिसर्चर ऑफ द अवार्ड के लिए उनका चयन किया गया है। डॉ सुरेश कुमार को इससे पूर्व वर्ष 2017 में एक्सीलेंस अवार्ड, 2019 में अवार्ड सरोज एवं शिक्षा के क्षेत्र में अवार्ड एवं 2021 में एक्सीलेंसी अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।