डीएम ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली

 डीएम ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली
bagoriya advt
WhatsApp Image 2022-07-27 at 10.18.54 AM

चमोली: हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई। जिसमें सभी विभागों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करते हुए जन सहभागिता से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जनसहभागिता से इस साल 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों तक इस अभियान का प्रचार प्रसार करें और सभी लोगों को स्वेच्छा से आजादी के गौरवमयी क्षण में हर घर तिरंगा कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की जाए। सभी एसडीएम, बीडीओ, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत एवं समस्त विभागीय अधिकारी अपने स्तर पर इस अभियान को सफल बनाए। स्कूल, कॉलेज में चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता के साथ जागरूकता रैली के माध्यम से हर तिरंगा अभियान को घर-घर तक पहुॅचाया जाए। युवा कल्याण एवं खेल विभाग के माध्यम से मैराथन दौड का आयोजन सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत फ्लैग कोड का भी अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। राष्ट्रीय ध्वज की लम्बाई और चैडाई का अनुपात 3ः2 रहे। उन्होंने सभी अधिकारियों को जनभागीदारी के साथ इस अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त नागरिकों से भी अपील की है कि वे आजादी के अमृत महोत्सव पर अपने घरों में गर्व से तिरंगा फहराए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, डीएफओ इन्द्रजीत सिंह नेगी, डीएफओ सर्वेस कुमार दुबे, सीटीओ डा. सूर्य प्रताप सिंह, एसीएमओ डा.उमा रावत परियोजना निदेशक आनंद सिंह सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!