बैठक से अनुपस्थित रहने पर डीएम ने दो अधिकारियों के वेतन रोकने के दिये आदेश

चमोली : जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व सैनिक एवं सैनिक आश्रितों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। वंही इस दौरान जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक और जिला समाज कल्याण अधिकारी के उपस्थित न रहने पर जिलाधिकारी ने अग्रिम आदेशों तक दोनों अधिकारियों के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सैनिकों को जिला स्तर पर हर संभव सहुलियत दी जाएगी। पूर्व सैनिकों की व्यक्तिगत या संगठन से जुडी कोई भी समस्या हो, उसको तत्काल जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के माध्यम से संज्ञान में लाया जाए। उन्होंने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि तहसील स्तर की समस्याओं के लिए संबधित एसडीएम से संपर्क करें। इसमें यदि कोई समस्या हो तो संज्ञान में लाया जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों की विभागीय स्तर की समस्याओं का भी प्राथमिकता पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। पूर्व सैनिकों की बैठक के लिए मिलन केन्द्र न होने की समस्या पर जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व सैनिकों के लिए ब्लाक सभागार में बैठक आयोजित करने की व्यवस्था कराई जाएगी। जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक और जिला समाज कल्याण अधिकारी के उपस्थित न रहने पर जिलाधिकारी ने अग्रिम आदेशों तक दोनों अधिकारियों के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश भी दिए।