पोस्टर प्रतियोगिता में दिव्यांशी रही अव्वल

चमोली : स्वास्थ्य विभाग ने एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर रामचंद्र भट्ट विद्या मंदिर में पोस्टर प्रतियोगिता व जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया। प्रतियोगिता व गोष्ठी का शुभारम्भ अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. उमा पाल ने किया। पोस्टर प्रतियोगिता में दिव्यांशी ने प्रथम, रुद्राक्ष ने द्वितीय और शिक्षा बत्र्वाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय में आयोजित गोष्ठी के दौरान एसीएमओ डा. उमा रावत ने कहा कि भारत में एड्स फैलने का मुख्य कारण जानकारी का अभाव है। ऐसे में विद्यालयों और छात्रों को जन जागरुकता का मुख्य आधार मानते हुए विभाग की ओर से लोगों को रोग और इससे बचाव के विषय में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने पोस्टर प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य मंगला प्रसाद सती सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।