गोपेश्वर में शुरु हुई जनपदीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता : चित्र में परिणाम देखें

गोपेश्वर : युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित जनपदीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का रविवार को शुभारंभ हो गया है। गोपेश्वर स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रयोतियोगिताओं का दो दिनों तक आयोजित की जाएंगी। स्पर्धा में जिले के नौ ब्लॉक के 400 से अधिक बालक-बालिकाएं विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे हैं। जिला स्तर पर स्पर्धाओं के विजेता प्रतिभागी राज्य स्तर पर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शरद भंडारी ने बताया कि जिला स्तर पर दौड़, लम्बी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, भाला फेंक की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि आयोजन में बालक व बालिका वर्ग की बैटमिंटन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर गोपाल बिष्ट, जयदीप झिंक्वाण, कमल सिंह, कैलाश पंत, अजीत सिंह आदि मौजूद थे।