जिला पंचायत सदस्यों ने किया बैठक का बहिष्कार

चमोली : जिला पंचायत चमोली के सदस्यों ने मंगलवार को आयोजित बैठक का डीपीसी का गठन न होने और जिलाधिकारी व सीडीओ के बैठक से अनुपस्थित रहने पर विरोध कर बहिष्कार किया। सदस्यों ने डीपीसी गठन न किये जाने तक बैठक का बहिष्कार करने का ऐलान किया है।
बता दें, कि चमोली जिला पंचायत की ओर से मंगलवार को जिले के ग्र्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों और जिला पंचायत सदस्यों की बैठक आहूत की गई थी। जिसमें नियमानुसार जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित जिले के सभी विभागाध्यक्षों के साथ विकास योजनाओं को लेकर चर्चा की जानी थी। लेकिन मंगलवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी की गैर मौजूदगी को देखते हुए सदन के शुरु होते ही सदस्यों ने नाराजगी जाहिर कर बैठक का बहिष्कार कर दिया। जिला पंचायत सदस्य पिलंग विक्रम बत्र्वाल का कहना है कि जिला पंचायत जिले का सर्वोच्च सदन है, लेकिन सदन में अधिकारियों की गैर मौजूदगी जिले के विकास को लेकर अधिकारियों की गंभीरता को प्रदर्शित करता है। वहीं जिला पंचायत सदस्य थिरपाक लक्ष्मण सिंह और देवी जोशी ने कहा कि जहां एक ओर से सरकार और प्रशासन की ओर से जिला पंचायत के गठन के दो वर्ष बाद भी डीपीसी का गठन नहीं किया गया है। वहीं बैठकों से जिला स्तरीय अधिकारियों की अनुपस्थिति सदन के अनदेखी को स्पष्ट कर रहा है। जिसके चलते मंगलवार को आयोजित जिला पंचायत की बैठक का बहिष्कार किया गया है। सदस्यों ने डीपीसी के गठन होने तक बैठक का बहिष्कार करने की बात कही है।
जिला पंचायत के नियमानुसार मंगलवार को बैठक आहूत की गई थी। लेकिन जिला पंचायत सदस्यों की ओर डीपीसी का गठन न किये जाने को लेकर विरोध के बाद बैठक का बहिष्कार कर दिया गया। जिसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जा रही है। वहीं माह नवम्बर में पुनः बैठक आयोजित करवाई जाएगी।
अरुण चंद्र बड़थ्वाल, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, चमोली।