सड़क हुई सुचारु पर पैदल आवाजाही में मुश्किलें बरकरार

- दो माह बाद निजमूला-पाणा सड़क भेलतना में हुई सुचारु
चमोली: ग्रामीणों की नाराजगी और जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के हस्तक्षेप के बाद पीएमजीएसवाई की ओर से निजमूला घाटी के झींझी और पाणा गांव को यातयात से जोड़ने वाली निजमूला-पाणा सड़क भेलतना में सुचारु कर दी गई है। लेकिन विभाग की ओर झींझी गदेरे में हटाये गये पुल के स्थान पर सुरक्षित वैकल्पि व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में यहां ग्रामीण अब भी जहां जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। वहीं इन दिनों बुग्यालों से शीतकालीन प्रवासों को अपनी भेड़ों के साथ लौट रहे चरवाहों को भी 30 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।
ईराणी ग्राम प्रधान मोहन सिंह, प्रदीप सिंह और गोपाल सिंह का कहना है कि पैदल आवाजाही की सुरक्षित व्यवस्था न होने से जहां ग्रामीणों को खाद्यान्न सहित अन्य चीजों को ले जाने में जहां परेशनी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पुल से आवाजाही भी खतरनाक बनी हुई है। वहीं भेड़ों को लेकर मार्ग से आवाजाही कर रहे चरवाहों को भी लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शीघ्र झींझी गदेरे में सुरक्षित पैदल आवाजाही की व्यवस्था करने की मांग उठाई है।