धीरज बने एबीवीपी के नगर मंत्री

एबीवीपी के नवीन पदाधिकारी।
गोपेश्वर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गोपेश्वर इकाई की ओर से बैठक आयोजित की गई। इस दौरान परिषद की गोपेश्वर नगर व कॉलेज इकाई का गठन किया गया। जिसमें धीरज राणा को नगर मंत्री व आयुष गौड़ को काॅलेज इकाई के अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। जबकि प्रतीक भट्ट, मनोज नेगी को नगर सहमंत्री, करन रावत को कॉलेज उपाध्यक्ष तथा पंकज फरस्वान व अमृता ठाकुर को कॉलेज सहमंत्री चुना गया। इस दौरान प्रवीन नेगी, शौर्य कठैत, अंजली नेगी, अक्षय, प्रकाश ,हिमांशु मलेथा ,रविंद्र नेगी, संजना, रिया आदि को दायित्व सौंपे गये।