आक्रोश: बेरोजगारों पर कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन और विरोध

देहरादून: देहरादून में पुलिस की ओर से बेरोजगार संघ के आंदोलन पर की गई पुलिस कार्रवाई से लोगों में आक्रोश बढ गया है। राज्य भर में जगह-जगह बेरोजगार युवाओं के साथ ही विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर भर्ती परीक्षाओं में हुए भ्रष्टाचार की सीबीआई से जांच करवाने की मांग उठाई है।
बता दें, बेरोजगार युवाओं की ओर से लगातार राज्य में आयोजित भर्ती परीक्षाओं में हो रही धांधली और भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच करवाने और पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया के लिये नीति बनाने की मांग की जा रही है। लेकिन युवाओं की मांग के अनुरुप कार्रवाई न होने से भर्ती परीक्षाओं तैयारियों में जुटे बेरोजगार निराश हैं। ऐसे में बेरोजगार संघ की ओर से देहरादून में अपनी मांगों को लेकर किये जा रहे आंदोलन के दौरान बुधवार की रात्रि और वीरवार की शाम को की गई कार्रवाई से युवाओं में आक्रोश है। युवाओं ने कहा कि सरकार यदि पारदर्शी परीक्षा करवाने के पक्ष में है। तो सरकार को सीबीआई जांच से कतराने के बजाय जांच कर दोषियों को कड़ी कार्रवाई कर युवाओं को उनके भविष्य के प्रति चिंतित होने का साक्ष्य देना चाहिए। राज्य में चमोली, रुद्रप्रयाग, नई टिहरी, श्रीनगर, पौड़ी सहित विभिन्न स्थानों पर बेरोजगारों के साथ ही कांग्रेस, उक्रांद सहित अन्य दलों के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है।