देवराड़ा को लोकजात यात्रा मार्ग में जोड़ने की उठने लगी मांग

थराली : गढ़वाल और कुमाऊं की अधिष्ठात्री माँ नंदा देवी के ननिहाल देवराड़ा को लोकजात यात्रा के पड़ाव में शामिल करने की मांग उठने लगी है। जिसे लेकर रविवार को तहसील सभागार में देवराड़ा मंदिर समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में हक-हकूधारियों व ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान देवराड़ा गांव को यात्रा मार्ग में शामिल करने के साथ ही माँ नंदा के ननिहाल आगमन और विदाई पर समारोह आयोजित करने को लेकर चर्चा की गई।
ग्रामीणों ने कहा कि माँ नंदा लोकजात यात्रा के बाद प्रतिवर्ष छह माह देवराड़ा में प्रवास करती है। बावजूद उसके गांव को लोकजात यात्रा के पड़ावों में शामिल नहीं किया गया है। जिस पर कमेटी गठित कर मामले में कार्रवाई पर सहमति जताई गई है।
इस मौके पर मंदिर समिति के भुवन हटवाल, देवाल ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू, पूर्व ब्लॉक प्रमुख डीडी कुनियाल, विनोद रावत, त्रिलोक सिंह रावत, सीमा देवी आदि मौजूद थे।