नदी में डूबने से दिल्ली के युवक की मौत

- एसडीआरएफ में युवक की खोजबीन की शुरू।
ऋषिकेश : नगर क्षेत्र में दिल्ली से घुमने आया एक युवक गंगा नदी में नहाते हुए डूब गया है। घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की ओर से नदी में युवक की खोजबीन शुरू कर दी है। हालांकि अंधेरा बढ़ने के चलते टीम की ओर से शुक्रवार को पुनः सर्च अभियान चला जायेगा।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को दिल्ली से एक ग्रुप घूमने के लिए ऋषिकेश आया हुआ था। शिवपुरी में नमामि गंगे घाट पर ग्रुप में शामिल मोहित चौरसिया (32) पुत्र स्वर्गीय शिव प्रसाद चौरसिया, निवासी ए 71, बाबा फरीदपुरी, वेस्ट पटेलनगर, दिल्ली ने नहाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। जिसके बाद युवक पल भर में आंखों से ओझल हो गया। साथियों ने बचाव के लिए चीख-पुकार मचाई गयी पर तब तक काफी देर हो चुकी थी। जिसके बाद थाना मुनिकीरेती से मिली सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग की गई। घटनास्थल के आसपास सभी संभावित क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। रात्रि हो जाने के कारण रेस्क्यू कार्य कल प्रातः आरम्भ किया जाएगा।