रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचेगे चमोली

चमोली: केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को चमोली के दौरे पर औली पहुंचेंगे। इस दौरान रक्षामंत्री औली पहुंचकर भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवानों व अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही भ्रमण के दौरान राजनाथ सिंह बदरीनाथ के दर्शनों के लिये भी जायेंगे। सूत्रों के अनुसार वे भारत-तिब्बत सीमा क्षेत्र की चैकियों का भी निरीक्षण करेंगे। रक्षा मंत्री के चमोली दौरे के मध्य नजर सोमवार को जोशीमठ में पुलिस व सेना के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामों को लेकर योजना तैयार की गई।