नदी में डूबे युवक का बैराज से शव बरामद

 नदी में डूबे युवक का बैराज से शव बरामद
bagoriya advt
WhatsApp Image 2022-07-27 at 10.18.54 AM

ऋषिकेश : एसडीआरएफ की टीम ने नगर के नीम बीच पर डूबने वाले युवक का 3 दिनों बाद पशुलोक बैराज से शव बरामद कर लिया है। रेस्कयू टीम ने खासी मशक्कत कर बैराज के चैनल पर फंसे शव को निकालकर पुलिस को सौंप दिया है। बता दें बीती 7 अप्रैल को नगर के निम बीच पर दिल्ली से दोस्तों के साथ घूमने आया अमरजीत सिंह पुत्र जसवीर सिंह, निवासी- सरिता विहार- के जसोला डूब गया था। जिसके बाद से एसडीआरएफ की टीम की ओर से नदी में सर्च अभियान चलाया जा रहा था। ऐसे में सोमवार को सर्च अभियान के दौरान टीम को और सुन लोग बैराज किस चैनल पर एक शव फंसा हुआ दिखाई दिया। जिसकी रेस्कयू के बाद अमरजीत सिंह के रूप में  पहचान की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!