गोपेश्वर बाइपास सड़क पर दुर्घटना को न्यौता दे रहा क्षतिग्रस्त पुस्ता

गोपेश्वर: नगर की बाइपास सड़क पर लोनिवि की सुस्त कार्य प्रणाली दुर्घटना को न्यौता दे रही है। यहां चार धाम यात्रा के सुचारु संचालन के लिये लोनिवि की ओर से बनाई गई बाइपास सड़क से पुलिस प्रशासन द्वारा केदारनाथ धाम से बदरीनाथ जाने वाले यात्रा वाहनों का संचालन करवाया जाता है। लेकिन बारिश के चलते यहां सड़क पर पुस्ता क्षतिग्रस्त होने से सड़क संकरी हो गई है। वहीं अब पुस्ते के बाद सड़क का निचला हिस्सा खोखला होने से यहां बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। लेकिन विभाग और प्रशासन की ओर से मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
इधर, लोनिवि के अधिशासी अभियंता सुरेंद्र पटवाल का कहना है कि बाईपास सड़क के क्षतिग्रस्त पुस्ते के सुधारीकरण का आंगणन आपदा मद से वित्तीय स्वीकृति के लिये भेजा गया है। प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से का सुधारीकरण कर लिया जाएगा।