कोविड़ के बढ़ने लगे मामले, मास्क फिर होने लगा अनिवार्य

नई दिल्ली : देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है। जिसे देखते हुए कुछ राज्य सरकारों ने एक बार फिर मास्क की बाध्यता लागू कर दी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार केरल राज्य सरकार की ओर से गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बीमारों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने राज्य में कोविड- 19 की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया। वंही पुड्डुचेरी प्रशासन ने भी तत्काल प्रभाव से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 5,357 नए मामले सामने आए, जिससे उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 32,814 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार मुताबिक, देश में संक्रमण से 11 और मरीजों के दम तोड़ने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,965 हो गई है।