राज्य में बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार

देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा हैं, शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव मामलों में बढोत्तरी दर्ज हुई है। आज 21 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जबकि सात लोग स्वस्थ हो गए हैं। शुक्रवार को सर्वाधिक संक्रमित देहरादून में 13 मामले सामने आए हैं। जबकि नैनीताल में पांच, उत्तरकाशी में दो और हरिद्वार में एक मामला सामने आया है। देहरादून में जँहा मास्क पहनने की बाध्यता कर दी गयी है। वंही सभी लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।