जोशीमठ के प्रभावितों के पुनर्वास को ढाक में निर्माण कार्य शुरू

 जोशीमठ के प्रभावितों के पुनर्वास को ढाक में निर्माण कार्य शुरू
bagoriya advt
WhatsApp Image 2022-07-27 at 10.18.54 AM

चमोली : जोशीमठ में भूधंसाव से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए ढाक में निर्माण कार्य प्रगति पर है। केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रूडकी एवं आरडब्लूडी की देखरेख में ढाक में चिन्हित भूमि का समतलीकरण के बाद प्लिंथ लेवल का कार्य प्रगति पर है। यहां पर बिजली, पानी, सीवर आदि व्यवस्थाओं के लिए भी कार्रवाई आरंभ हो गई है।

प्रभावित परिवारों के तीक्ष्ण एवं पूर्ण क्षतिग्रस्त भवनों, विशेष पुनर्वास पैकेज की अग्रिम धनराशि, सामान ढुलाई व तात्कालिक आवश्यकताओं एकमुश्त विशेष ग्रांट और घरेलू सामग्री क्रय हेतु 623 प्रभावितों क़ो 400.27 लाख की राहत धनराशि वितरित की गई है।

आपदा प्रभावित 250 परिवारों के 902 सदस्यों को राहत शिविरों में रूकवाया गया है। राहत शिविरों में भोजन, पेयजल, चिकित्सा इत्यादि मूलभूत सुविधाएं प्रभावितों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। वर्तमान तक राहत शिविरों में 1223 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। शीतलहर को देखते हुए राहत शिविरों में प्रभावितों के लिए हीटर, गरम कपडे, कंबल उपलब्ध कराए जा रहे है। सार्वजनिक स्थानों, चौराहों एवं राहत शिविरों के आसपास 20 स्थानों पर नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
error: Content is protected !!