अंकिता हत्याकांड के वीवीआईपी का नाम उजागर करने की कांग्रेसियों ने उठाई मांग

चमोली : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार से अंकिता हत्या कांड में संलिप्त वीवीआईपी का नाम उजागर करने की मांग उठाई है।मांग को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार पर मामले की लीपापोती करने का आरोप लगाते हुए सरकार का पुतला फूंककर विरोध दर्ज किया।
नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह व ब्लाॅक अध्यक्ष गोविंद सजवांण ने कहा कि सरकार विधानसभा में अंकित हत्याकांड के प्रकरण में जनता को गुमराह कर दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने सरकार से मामले के दोषियों को शीघ्र सजा दिलवाने की मांग की है।
इस मौके पर महिला कांग्रेस की जिला कार्यकारी अध्यक्ष ऊषा रावत, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, प्रमोद बिष्ट, युद्धवीर सिंह, ओमप्रकाश नेगी, कमल सिंह रावत, संदीप भंडारी, दीवान सिंह बिष्, धीरेन्द्र गरोडिया, रवींद्र नेगी, अनिल कठैत, संदीप झिंक्वांण, नरेन्द्र भारती, राजेंद्र सिंह रावत, पुष्कर सूरी, जयवीर नेगी, अंजू राणा, गोदाबंरी नेगी, आदि मौजूद थे।